पालोजोरी : गुलालडीह मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
पालोजोरी में नव युवक हिंद क्लब के बैनर तले 16 टीमों के बीच नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। कचुआसोली के मुखिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का आगाज किया। उद्घाटन मैच में गुलालडीह ने...
पालोजोरी प्रतिनिधि कचुआसोली पंचायत के गुलालडीह मैदान में नव युवक हिंद क्लब के बैनर तले गुलालडीह मैदान में इस वर्ष भी 16 टीमों के बीच खेले जाने वाली नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार को हुआ। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कचुआसोली मुखिया कुमार राजीव रंजन उर्फ निवास मंडल व पालोजोरी पंचायत के मुखिया अंशुक साधु ने संयुक्त रूप से किया। दोनों मुखिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बैटिंग कर प्रतियोगिता का आगाज किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा। उद्घाटन मैच गुलालडीह व डुमरकोला के बीच खेला गया, जिसमें एकतरफा मुकाबले में गुलालडीह की टीम ने डुमरकोला टीम को 9 विकेट से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। डुमरकोला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 51 रन बनाए और गुलालडीह के समक्ष जीतने के लिए 52 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी गुलालडीह टीम ने मात्र 5 ओवरों में 1 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। गुलालडीह टीम की जीत में नीरज द्वारा बनाए गए 32 रनों का योगदान रहा। नीरज ने गेंदबाजी करते हुए भी 2 विकेट झटके थे। नीरज को ही उसके शानदार खेल के कारण मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरी ओर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मुखिया निवास रंजन व अंशुक साधु ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों व आयोजन कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि सभी टीमें पूरे टूर्नामेंट में बेहतर खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतियोगिता को संपन्न कराएं। मौके पर ग्राम प्रधान कैलाश चंद्र मंडल, उपमुखिया गौतम यादव, वार्ड सुकदेव मिर्धा, दीपनारायण सिंह, समशेर अंसारी, सरोज मंडल सहित आयोजन कमेटी के पवन कुमार मिर्धा सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।