महिला विकास मंडल व सत्संग भवन में होली मिलन समारोह
देवघर में महिला विकास मंडल और सत्संग भवन द्वारा होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अध्यक्ष रीता बथवाल ने कहा कि होली रंगों और...

देवघर,प्रतिनिधि। महिला विकास मंडल एवं सत्संग भवन देवघर कास्टर टाउन देवघर के सभागार में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन उत्सव के साथ धूमधाम से किया गया। मौके पर महिला विकास मंडल एवं सत्संग भवन देवघर की अध्यक्ष रीता बथवाल की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार के मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की गयी। मंडल के सभी सदस्यों और बाहरी कलाकारों द्वारा एक दूसरे का अभिवादन करते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गयी। मौके पर राधाकृष्ण एवं होली पर आधारित मनमोहक भजनों की प्रस्तुति की गयी। जिसे सुन श्रोता भावविभोर हो गए। मौके पर संस्था की अध्यक्ष ने कहा कि होली रंगों और खुशियों का त्योहार है। इसे आनंदपूर्वक वातावरण में मनाया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की सभी पदाधिकारी, सदस्य, कला प्रेमियों, भजन कीर्तन मंडली एवं भक्तों का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।