Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJoint Operation Seizes 26 5 Metric Tons of Illegal Coal in Chitara

संयुक्त छापेमारी : 26 टन अवैध कोयला व दो साइकिल जब्त, हड़कंप

चितरा में कोयला चोरी रोकने के लिए ईसीएल सुरक्षा, सीआईएसएफ और चितरा पुलिस ने मिलकर छापेमारी की। पलमा डंगाल के झाड़ी जंगल से करीब 26.500 मिट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया गया। इस अभियान का नेतृत्व ईसीएल...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 14 Feb 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
संयुक्त छापेमारी : 26 टन अवैध कोयला व दो साइकिल जब्त, हड़कंप

चितरा। कोयला चोरी पर रोकथाम को लेकर गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को कोलियरी के ईसीएल ईसीएल सिक्योरिटी, सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम व चितरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर कोलियरी क्षेत्र के पलमा डंगाल स्थित झाड़ी जंगल से करीब 26.500 मिट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया गया। इस संबंध में ईसीएल के सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पलमा गांव के झाड़ी जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 26.500 टन अवैध कोयला व दो पुरानी साइकिल जब्त की गयी है। उन्होंने कहा कि कोयला चोरी रोकने के कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया। कहा कि पलमा गांव के झाड़ी जंगल में कोयला चोरों द्वारा अवैध कोयला छिपाकर रखा था। कहा कि जब्त साइकिल चितरा थाना को सुपर्द कर दी गयी है। मौके पर ईसीएल सिक्योरिटी, सीआईएसएफ व चितरा पुलिस उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें