Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJharkhand State Election Commission Organizes Training for Voter List Division in Deoghar

निगम चुनाव : विखंडीकरण के लिए बीएलओ को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

देवघर,प्रतिनिधि। राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड द्वारा निर्वाचन की प्राथमिक तैयारियों को लेकर विधानसभा के मतदाता सूची को वार्डवार विखंडन से संबंधित तिथिव

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 21 Feb 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
निगम चुनाव : विखंडीकरण के लिए बीएलओ को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

देवघर,प्रतिनिधि। राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड द्वारा निर्वाचन की प्राथमिक तैयारियों को लेकर विधानसभा के मतदाता सूची को वार्डवार विखंडन से संबंधित तिथिवार कार्यक्रम निर्धारण किया गया है। इसे लेकर देवघर नगर निगम के सभागार में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त देवघर विशाल सागर के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र के सभी बीएलओ को विखंडीकरण से संबंधित आवश्यक निर्देश देने के लिए 20 व 21 फरवरी को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन गुरुवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी देवघर रणवीर कुमार सिंह द्वारा नगर निगम क्षेत्र के सभी बीएलओ को विखंडीकरण से संबंधित सभी बारीकियों से अवगत कराया गया। मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को यह भी बताया गया कि जिस वार्ड के मतदाता हैं, उसी वार्ड में विखंडीकरण करें। किसी भी निवर्तमान वार्ड पार्षद के बहकावे में आकर मतदाताओं को अन्यत्र वार्ड में स्थानांतरित नहीं करें। गलती पाए जाने पर बीएलओ पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी के सहयोग के लिए संजय कुमार मंडल कंप्यूटर ऑपरेटर मौके पर मौजूद थे। इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवघर नगर निगम क्षेत्र के दर्जनों बीएलओ उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें