Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJharkhand Staff Selection Commission Exam Inspected for Fair Conduct

जेएसएससी परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

देवघर में उपायुक्त विशाल सागर ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी केंद्रों पर सुरक्षा, सुविधाओं और कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 22 Sep 2024 12:56 AM
share Share
Follow Us on

देवघर,प्रतिनिधि। जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित (जेएसएससी) झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने आरएल सर्राफ प्लस 2 विद्यालय, आर मित्रा डीसीएम एसओई स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा कार्य में लगे सभी केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों आदि को परीक्षा के दौरान संयुक्त जिला आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। साथ ही डीसी ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित व अनुपस्थिति बच्चों की जानकारी के अलावा उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों आदि का जायजा लिया। इस दौरान डीसी ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा तीन पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर केंद्रों पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर बॉयोमेट्रिक डाटा संग्रहण कर रहे कर्मचारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि बॉयोमेट्रिक डाटा का गहन रूप से पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करेंगे। जिससे कोई परीक्षार्थी बॉयोमेट्रिक उपस्थिति कराने से वंचित नहीं रह सके। इसके साथ ही उन्होंने जिला कोषागार कार्यालय में बनाए गए वज्र गृह सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें