जेएसएससी परीक्षा को लेकर डीसी ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
देवघर जिले में उपायुक्त विशाल सागर ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा के दौरान अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित...
देवघर, प्रतिनिधि। जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित (जेएसएससी ) झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने रविवार को जिले के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने एएस कॉलेज, एमआरपीएस स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा कार्य में लगे सभी केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों आदि को परीक्षा के दौरान संयुक्त जिला आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित व अनुपस्थित बच्चों की जानकारी के अलावा उपलब्ध मूलभूत सुविधा, सुरक्षा के दृष्टिकोण से कंट्रोल रूम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा तीन पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर केंद्रों पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर बॉयोमेट्रिक डाटा संग्रहण कर रहे कर्मचारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि बॉयोमेट्रिक डाटा का गहन रूप से पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करेंगे। जिससे कोई परीक्षार्थी बॉयोमेट्रिक उपस्थिति कराने से वंचित नहीं रह सके। इसके साथ ही उन्होंने जिला कोषागार कार्यालय में बनाए गए वज्र गृह सेंटर का निरक्षण कर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।