Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJharkhand SSC Exam Preparations Strict Measures for Fair Conduct and Hotel Raids

जिले के 44 केन्द्रों पर जेएसएससी की परीक्षा आज और कल

देवघर में उपायुक्त विशाल सागर ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के लिए सभी तैयारियों की जानकारी दी। 21-22 सितंबर को 44 केंद्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों पर CCTV, शौचालय, और पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 21 Sep 2024 02:22 AM
share Share
Follow Us on

देवघर, कार्यालय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि (जेएसएससी) झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर आवश्यक तैयारी व व्यवस्था जिले में सुनिश्चित की गई है। साथ ही जिले में 44 केन्द्रों पर 21 सितंबर एवं 22 सितंबर 2024 को तीन पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर की गई तैयारियों के अलावा परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी की व्यवस्था, शौचालय, पानी एवं प्रकाश की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही डीसी ने परीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। इसके अलावा सभी दंडाधिकारी सह केन्द्र ऑब्जर्वर एवं पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा के दिन निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी परीक्षा केन्द्रों में शांति एवं विधि-व्यवस्था के साथ-साथ परीक्षा केन्द्रों में कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ परीक्षा संचालन के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी सह केन्द्र आब्जर्वर, पेट्रोलिंग दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल को बिना किसी चूक के अपने कर्तव्य का शत प्रतिशत निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने के अलावा नकल करने या कराने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है7

सभी होटलों एवं लॉज में चलाया जा रहा सघन जांच अभियान: जिले भर के सभी होटलों एवं लॉज में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त ने सभी होटल एवं लॉज प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिया है की यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को खबर करें। इसके लिए निर्देश भी संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है। किसी भी प्रकार के एंटी सोशल एक्टिविटी को बर्दास्त नहीं किया जायेगा और पकड़े जाने पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकेगी।

देवघर : जिलेभर के होटलों में देर रात छापेमारी: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग के निर्देशानुसार जिले में 21 व 22 सितंबर को होने वाले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक स्तर योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के मद्देनजर जिले के सभी अनुमंडलों व प्रखंडों के प्रमुख होटलों मे पुलिस द्वारा गुरुवार रात छापेमारी अभियान चलाया गया। आवासन के लिए ठहरे लोगों से जुड़े दस्तावेजों की जांच करने के अलावा तलाशी के दौरान पुलिस ने सभी दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, और अन्य सामानों को बारीकी से जांचा गया। आगे विभिन्न होटल व लॉज में जांच के दौरान पुलिस द्वारा होटल के रजिस्टरों और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, ताकि किसी भी अनियमितता की आशंका को पूरी तरह खत्म किया जा सके। निर्देश दिया गया कि होटल या लॉज में किसी भी अवैध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति होने की स्थिति में सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें