अबुआ आवास योजना : लाभुकों को भेजी गयी किस्त की राशि
देवघर में अबुआ आवास योजना के तहत 5.12 करोड़ रुपये की किस्त राशि का वितरण किया गया। उपायुक्त विशाल सागर ने 141 लाभुकों को 1.41 करोड़ रुपये और 394 लाभुकों को 1.97 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की। इस...

देवघर,प्रतिनिधि। जिले में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुवा आवास योजना के सुयोग्य लाभुकों के बीच किस्त की राशि प्रदान करने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा शनिवार को स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति के बाद जिले में अबुआ आवास योजना के सुयोग्य लाभुकों के बीच किस्त की राशि 5 करोड़ 12 लाख रुपए प्रदान किया गया। इस कड़ी में वित्तीय वर्ष 2023-24 में देवघर जिला अंतर्गत द्वितीय किस्त में नए एवं लंबित रहे लाभुकों को करौं प्रखंड में 11, मोहनपुर में 09 एवं सोनारायठाढ़ी में 01 लाभुकों (कुल 21 लाभुकों को 10 लाख 50 हजार रूपए नव भुगतान) के लिए राशि विमुक्त की गई। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में तृतीय किस्त के लिए देवघर प्रखंड में 76, देवीपुर में 02, मोहनपुर में 11, सारठ में 03, सारवां में 42 एवं सोनारायठाढ़ी में 07 लाभुकों (कुल 141 लाभुकों को 1 करोड़ 41 लाख रूपए नव भुगतान) राशि विमुक्त की गई। इसके अलावे योजना के वित्तीय वर्ष 2024-25 में देवघर जिला अंतर्गत द्वितीय किस्त में नए एवं लंबित रहे लाभुकों को देवघर प्रखंड में 63, देवीपुर में 90, करौं में 108, मोहनपुर में 46, सारठ में 46 एवं सोनारायठाढ़ी में 41 लाभुकों (कुल 394 लाभुकों में से 1 करोड़ 97 लाख रूपए नव भुगतान) को अबुआ आवास योजना के लिए राशि विमुक्त की गई। साथ ही तृतीय किस्त में नए एवं लंबित रहे लाभुकों को देवघर प्रखंड में 08, देवीपुर में 28, करौं में 49, सारठ में 47 एवं सोनारायठाढ़ी में 26 लाभुकों (कुल 158 लाभुकों में से 1 करोड़ 58 लाख रूपए नव भुगतान) को अबुआ आवास योजना के लिए राशि विमुक्त की गई। इस संबंध में डीसी ने कहा कि शेष बचे लाभुकों को भी जल्द योजना के लाभ से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना झारखंड की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसके तहत गरीब वर्ग के लोगों या जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है, उनको तीन कमरे के लिए 2 लाख रूपए की राशि किस्तवार तरीके से प्रदान की जाती है। अबुआ आवास योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड के गरीब और बेघर नागरिकों को पक्का घर उपलब्ध कराना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।