वृद्धा पेंशन की आधी राशि केंद्र दे अथवा नहीं, राज्य 5 तक अपना हिस्सा देगी : मंत्री
देवघर में झामुमो जिला कमेटी द्वारा मंत्री हफीजुल हसन और विधायक उदय शंकर सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया। मंत्री ने वृद्धा पेंशन के मुद्दे पर चर्चा की, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार की हिस्सेदारी का...
देवघर। बैद्यनाथ बिहार होटल में सूबे के मंत्री सह मधुपुर विधायक हफीजुल हसन और सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह का नागरिक अभिनंदन झामुमो जिला कमेटी की ओर से किया गया। मौके पर अपने संबोधन में वृद्धा पेंशन को लेकर मंत्री ने कहा कि इसमें आधी राशि राज्य और आधी राशि केंद्र सरकार देती है। लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार अपना अंशदान सही तरीके से नहीं दे रही है। बावजूद राज्य सरकार के स्तर पर इस समस्या का समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार यह चाह रही है कि राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली पेंशन की आधी राशि हर माह की पांच तारीख को लाभुक के खाते में आ जाए। रहा सवाल केंद्र सरकार की आधी राशि को तो वह जब दे। कम से कम राज्य सरकार तो अपना हिस्सा रेगुलर लाभुकों को देगी। मंत्री ने कहा कि आगामी 2 फरवरी को झामुमो का स्थापना दिवस है, उसकी तैयारी को लेकर चर्चा की गई। 19 को झामुमो की प्रमंडलीय बैठक है, जिसको लेकर बैठक हुई। संगठन का महाधिवेशन भी होना है, जिसके बाद जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा। वर्तमान जिला कमेटी की यह संभवत: आखिरी बैठक होगी। विधानसभा चुनाव में देवघर जिले की तीनों सीट महागठबंधन को मिली है। इसमें दो सीट एनडीए से छीने हैं। उसमें अहम किरदार झामुमो कार्यकर्ताओं ने निभाया। कहा कि षड़यंत्र के तहत संतालपरगना को भाजपा ने टारगेट कर बांग्लादेशी का मुद्दा चुनाव में बनाया था, जिसे यहां की जनता ने नकार दिया। संतालपरगना की 18 में 17 सीटें इंडिया गठबंधन को मिली है। भाजपा नरफरत का बीज बोना चाह रही थी, लेकिन यहां गंगा-जमनी तहजीब बरकरार रही। मतदाताओं ने भाजपा को करार जवाब दिया है। मंईयां सम्मान योजना में अभी-अभी 2500 रुपए महिलाओं के खाते में आए हैं। हमलोगों का मानना है कि महिला मजबूत होगी तो घर, परिवार और समाज मजबूत होगा। इसलिए योजनाओं का लाभ लेने में जो वंचित रह गए हैं, झामुमो कार्यकर्ता उन्हें उनका हक दिलाएंगे। कार्यक्रम में सारठ के विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कहा कि मेरी जीत का सारा श्रेय झामुमो जिला कमेटी और नेता-कार्यकर्ता को जाता है। इतने विवाद के बाद भी सारठ सीट आखिरी दिन तक हॉट सीट बना रहा। इतने बाधाओं को बाद भी प्रत्याशी के रूप में चुना, इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।