सारवां : मैट्रिक की पुनर्परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
झारखंड अधिविद्य परिषद जैक रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक की पुनर्परीक्षा का अंतिम दिन शांतिपूर्ण रहा। विज्ञान की परीक्षा में 201 में से 198 छात्र उपस्थित रहे। परीक्षा देकर बाहर निकलते समय छात्रों के...

सारवां प्रतिनिधि झारखंड अधिविद्य परिषद जैक रांची द्वारा प्रखंड क्षेत्र में आयोजित मैट्रिक की पुनर्परीक्षा के अंतिम दिन विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। परीक्षा खत्म होने पर परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय बंदाजोरी से परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही थी। हिंदी व विज्ञान विषय की परीक्षा में दुबारा भाग लेने के बावजूद छात्र-छात्राओं में उत्साह की कोई भी कमी दिखाई नहीं दी। परीक्षार्थियों ने बताया कि उनकी पूरी परीक्षा ठीक तरह से संपन्न होने से काफी खुश हैं। कहा कि फिलहाल सामने होली है अब जमकर होली का आनंद उठायेंगे। उधर परीक्षा के अंतिम दिन बीडीओ रजनीश कुमार द्वारा सारवां बालक व यूएमएस घोरपरास जाकर परीक्षा का निरीक्षण किया गया। बंदाजोरी केंद्र में विज्ञान विषय की परीक्षा में 201 में से 198 उपस्थित हुए। तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्राधीक्षक अजीत कुमार व सहायक केंद्राधीक्षक अनील कश्यप, स्टेटिक मजिस्ट्रेट विनय कुमार, गौतम कुमार राय, रवींद्र प्रसाद राय, विक्रम मंडल, मुन्ना सिंह व एएसआई बैंजा उरांव सदलबल उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।