Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJharkhand Health Minister Orders Investigation into Body Disposal Case in Mohanpur

पांच सदस्यीय जांच टीम आज पहुंचेगी चकरमा, परिवार वाले से करेगी पूछताछ

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के आदेश पर एक पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यह टीम चकरमा गांव में मृतक कन्हैया के शव को जमीन बेचकर देने के मामले की जांच करेगी। टीम में सिविल सर्जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 8 April 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
पांच सदस्यीय जांच टीम आज पहुंचेगी चकरमा, परिवार वाले से करेगी पूछताछ

देवघर, प्रतिनिधि। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के आदेश पर सिविल सर्जन डॉक्टर युगल किशोर चौधरी के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। वह टीम मंगलवार समय 11 बजे मोहनपुर थाना के चकरमा गांव जाएंगे। जो मृतक कन्हैया के शव को जमीन बेचकर देने के मामले की जांच करेगी। यह टीम शनिवार देर रात गठित की गई, जिसमें सिविल सर्जन के अलावा अन्य उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे। टीम में एसीएमओ डॉक्टर पीके शर्मा, डीएमओ डॉ. अभय कुमार यादव, मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी श्याम किशोर सिंह और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरीश ठाकुर भी शामिल हैं। मामला मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के चकरमा गांव से जुड़ा हुआ है, जहां मृतक कन्हैया का शव कुंडा थाना के मेधा सेवा सदन में था । डॉक्टर ने उसके पिछे किये गए खर्च लिया जो मृतक की मां ने जमीन बेच कर दी । इसके बाद शव को अस्पताल से निकाल कर परिजनों को दिया गया था। इस गंभीर मामले की जांच सिविल सर्जन के नेतृत्व में की जाएगी, और टीम गांव जाकर मृतक के परिवार से सारी जानकारी प्राप्त करेगी। टीम का मुख्य उद्देश्य इस घटना की सही स्थिति को समझना और सभी तथ्यों को ऑन रिकॉर्ड लेना है। सिविल सर्जन डॉक्टर युगल किशोर चौधरी ने बताया कि मंत्री के आदेश पर मामले की जांच पड़ताल किया जाएगा । जो भी तथ्य सामने आएगी उसके बारे में रिर्पोट सरकार को भेजा जाएगा।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के परिजनों को दिया नोटिस : मिली जानकारी के अनुसार सीएस के आदेश पर सोमवार सुबह स्वास्थ्य कर्मचारी मृतक का घर पहुंचकर एक नोटिस दिया है। जिसके बदले में नोटिस तामिला पंजी में टीप लगवाया है। महिला ने टीप लगाने से पूर्व नोटिस के बारे में कर्मचारी से जानकारी प्राप्त की । तो बताया कि यह नोटिस सीएस द्वारा दिया गया है। जो मंगलवार को एक टीम आएगी । सभी लोग घर में रहेगें । टीम ने सभी से मामले के बारे में जानकारी प्रप्त करेगें ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें