Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरJharkhand Government s Your Scheme Your Government Program Benefits 759 Residents

अबुआ आवास के लिए शिविर में दिए गए 448 आवेदन

- ठाढ़ी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन - ठाढ़ी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन - ठाढ़ी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 18 Sep 2024 08:09 PM
share Share

चितरा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के ठाढी पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में बुधवार को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीडीओ चंदन कुमार सिंह, प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी श्रीकांत, बीटीएम शशांक शेखर, मुखिया रेखा देवी, दिलीप भोक्ता, पंचायत सचिव विरेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी इंजॉय होरो आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान शिविर में कुल 759 लोगों ने योजनाओं का लाभ पाने के लिए अपना अपना आवेदन दिया। जिसमें सबसे ज्यादा 448 अबुआ आवास के आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही मनरेगा के तहत नए कार्य के लिए 48 आवेदन प्राप्त हुए । वहीं सर्वजन पेंशन योजना के लिए 72 एवं मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 20 आवेदन दी गई। साथी ही दो बच्चों का अन्नप्राशन और दो गर्भवती महिलाओं का गोद भराई का रस्म अदा की गई। इस दौरान सारठ प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि वर्तमान में झारखंड सरकार गरीबों के लिए अबूआ आवास और 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं के लिए 1000 रूपया पेंशन की योजना लाई है। जिसका ग्रामीणों को भरपूर लाभ लेना चाहिए। अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि सरकार को गरीबों की चिंता है। वर्तमान झारखंड सरकार ने झारखंड वासियों के लिए बहुत सारी योजनाओं को धरातल में उतारने का काम किया है।और जनता इसका भरपूर लाभ ले रहे हैं। मौके पर संजू बास्की,वीएलई विनय राय, ब्लॉक ऑपरेटर नजरूल हक, विजय सरोज, अकरम अंसारी, उपमुखिया प्रतिनिधि अशोक मंडल, मुन्ना सिंह, चंद्रेश्वर सिंह, जनसेवक शशांक मरांडी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें