Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJharkhand Government Holds Job Fair in Deoghar with 140 Youths Participating

भर्ती कैंप में 25 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्ट लिस्टेड

देवघर में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 140 युवक-युवतियों ने भाग लिया और 25 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया। अंततः...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 7 Jan 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on

देवघर, प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय परिसर देवघर में सोमवार को झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र के 3 नियोजकों-कंपनी ने भाग लिया। इसके साथ ही इस भर्ती कैंप में रोजगार तालाश रहे जिले के 140 युवक-युवतियों ने भाग लिया। भर्ती कैंप जिला नियोजन पदाधिकारी देवघर प्रकाश बैठा के देख-रेख में किया गया। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस भर्ती कैंप में नियोजकों द्वारा 25 अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्टेड किया गया। इसके साथ ही अंतिम रुप से चयनित 5 युवक-युवतियों के बीच ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि इस भर्ती कैंप में राजराय सेक्यूरेक्स प्राइवेट लिमिटेड पटना, एलआईसी देवघर एवं एमडी इस्लामुद्दीन खान ओड़िसा ने भाग लिया। भर्ती कैंप में विभिन्न पदों के लिए युवक-युवतियों का चयन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से सेक्यूरिटी गार्ड, बीमा सखी, ट्रेनी क्रेडिट ऑफिसर, ट्रेनी रिलेशनशिप ऑफिसर, टीसीओ, टीसीएसओ, टीआरओ इत्यादि पद शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले के स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आने वाले दिनों में भी भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा। भर्ती कैंप के कार्यक्रम को सफल बनाने में लिपिक समीर जेवियर मरांडी, यंग प्रोफेशनल जेपी शरण, यूएनडीपी प्रियव्रत मिश्रा, सतीश चन्द्र, रमेश कुमार दास एवं सोनी कुमारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें