Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJharkhand Board Exams 2025 Madhupur SDM Announces Dates and Restrictions

परीक्षा केन्द्रों पर 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू

झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तारीखें 11 फरवरी से 03 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर धारा-144 लागू रहेगी, ताकि परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 9 Feb 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा केन्द्रों पर 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू

देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार द्वारा जानकारी दी गई है कि झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) सैद्धातिक/व्यवहारिक परीक्षा 2025 की माध्यामिक सैद्धांतिक परीक्षा (सैद्धातिक) 11 फरवरी 2025 से 03 मार्च 2025 तक प्रथम पाली 09: 45 बजे पूर्वाहन से 01:00 बजे अपराह्न तक एवं इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा 11 फरवरी 2025 से 03 मार्च 2025 तक द्वितीय पाली में 02: 00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों में संचालित होगी। इस अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने एवं परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी मधुपुर झारखंड सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों पर 500 गज की परिधि के अंतर्गत द.प्र.सं. की धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश दिया गया है। पारित आदेश के अन्तर्गत पांच या पांच से अधिक व्यक्ति समूह बनाकर (परीक्षार्थियों को छोड़कर) परिधि के अन्दर नहीं जाएंगे, मटरगस्ती नहीं करेंगे, परीक्षा की गोपनीयता को प्रभावित करने से संबंधित कोई भी कागज पत्र या अन्य सामग्री वितरण नहीं करेंगे। साथ ही कोई भी व्यक्ति अग्नेयास्त्र एवं घातक हथियार के साथ भ्रमण नहीं करेंगे। परीक्षा अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग भी वर्जित रहेगा। आदेश का उल्लघंन करते हुए पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। यह आदेश 11 फरवरी 2025 से 03 मार्च 2025 तक परीक्षा अवधि में प्रभावी रहेगा। शव यात्रा रेलवे स्टेशन, बस पडाव, मंदिर , मस्जिद, धार्मिक जुलूस एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर यह प्रभावी नहीं रहेगा। साथ ही परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त कर्मियों तया परीक्षार्थियों पर यह आदेश प्रभावी नहीं होगा। मधुपुर अनुमंडल में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर कुल 35 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें मोहन लाल गुटगुटिया उच्च विद्यालय मधुपुर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय मधुपुर, अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस 2 उच्च विद्यालय मधुपुर, मधुपुर कॉलेज मधुपुर, मध्य विद्यालय तिलक कला मधुपुर, अंची देवी मध्य विद्यालय मधुपुर, संत जोसेफ उच्च विद्यालय मधुपुर, प्रोप न्यू संत जेवियर स्कूल मधुपुर, रेड कारपेट उच्च विद्यालय मधुपुर, रामचरण सिंह मध्य विद्यालय बभनगामा (बालक) सारठ, आरबीजेपीएस प्लस 2 विद्यालय बभनगामा सारठ , रामचरण सिंह मध्य विद्यालय बभनगामा बालिका सारठ, प्लस 2 विद्यालय चितरा सारठ, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय गोपीबांध सारठ, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामा मधुपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जगदीशपुर मधुपुर, मध्य विद्यालय पाथरोल मधुपुर, मनोरमा पब्लिक स्कूल सिमरामोड़ लखना सारठ, चितरा इण्टर कॉलेज चितरा सारठ, राजकीयकृत मध्य विद्यालय सारठ, श्रीमति अनारकली प्लस 2 विद्यालय पालोजोरी, आरके प्लस 2 उच्च विद्यालय सरसा पालोजोरी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पालोजोरी, प्रोजेक्ट विकास उच्च विद्यालय पालोजोरी, प्रोजेक्ट सनरेज उच्च विद्यालय पालोजोरी, मध्य विद्यालय सरसा पालोजोरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलगड़िया पालोजोरी, रानी मंदाकिनी प्लस 2 विद्यालय करौं, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिरसा करौं, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसकुपी करौं, मध्य विद्यालय करौं, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पंदनिया मारगोमुंडा, उच्च विद्यालय, मारगोमुंडा, मध्य विद्यालय, मारगोमुंडा एवं मध्य विद्यालय उपरबंधा पालोजोरी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें