जसीडीह : मटका लॉटरी संचालन में 4 गिरफ्तार
छापेमारी के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ने वाले 8 लोगों पूछताछ छापेमारी के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ने वाले 8 लोगों पूछताछ 9 मोबइल, 23,200 रुपए, डायरी, कागज बरामद, चारों खेल कराने...
गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को जसीडीह पुलिस ने छापेमारी कर मटका लॉटरी संचालन करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दबोचे गए 8 अन्य लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार जसीडीह, संताली और कालीपुर गांव में मटका लॉटरी का संचालन बीते कई माह से चोरी-छिपे किया जा रहा था। इसकी जानकारी भी जसीडीह पुलिस को पूर्व से ही मिल रही थी, लेकिन सही ढंग से जानकारी नहीं मिल पाने के कारण आरोपियों को पुलिस दबोच नहीं पा रही थी। उसी बीच रविवार दोपहर किसी ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को मटका लॉटरी के संबंध में सटीक जानकारी दी।
जसीडीह थाना को सूचना मिलते ही एक साथ सभी स्थानों पर छापेमारी करायी गयी। छापेमारी के क्रम में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी। पुलिस के हत्थे 12 लोग चढ़े। उसमें 4 आरोपियों की संलिप्तता अवैध मटका लॉटरी के संचालन में सामने आयी। राजा-रानी मटका लॉटरी का खेल कराने के आरोप में पुलिस ने मो. महफूज आलम, संथाली, गुलज़ार बाग, मो. रहीम शेख उर्फ तमन्ना, (गुलजार टेलर्स) संथाली, गुलज़ार बाग, मो. सलमान शेख उर्फ छोटू, संथाली और रवि चौधरी, बंधा टील्हा जसीडीह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं छापेमारी के क्रम में आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन के साथ 23 हजार 200 रुपया नकद, राजा-रानी लॉटरी का नंबर लिखा डायरी व कागज जब्त किया। वहीं छापेमारी के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़े अन्य संदिग्धों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर जानकारी ले रही है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल ही रही थी। बताते चलें कि लॉटरी खेलवाने के आरोप में 3 दिन पूर्व में भी जसीडीह पुलिस ने संथाली गांव से एक आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की थी। मटका लॉटरी के चक्कर खासकर गरीब वर्ग के लोग फंसकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं जबकि इसके संचालक मालोमाल हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।