विचाराधीन कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में पालटु महतो की मृत्यु सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। वह 4 नवंबर से न्यायिक हिरासत में थे। उनकी तबियत 11 नवंबर को बिगड़ी और 21 नवंबर को उनकी मौत हो गई। परिजनों ने...
देवघर,प्रतिनधि। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाद निवासी पालटु महतो (58 वर्ष) की मौत गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित कैदी वाड में इलाज के दौरान हो गई। मृतक मारपीट मामले में केन्द्रीय कारा देवघर में 4 नवंबर से न्यायिक हिरासत में थे । 11 नवम्बर को उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई । मामले की जानकारी जेल अधीक्षक को होते ही उन्होने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है। मामले की जांच के लिए डीसी के आदेश पर एक तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम तथा मजिस्ट्रेट के मौजुदगी में पोस्टमार्टम किया गया । मृतक के पुत्र फाल्गुनी कुमार यादव ने बताया कि दीपावली के दिन उनके पिता भूमि विवाद को लेकर गांव में मारपीट हुई थी। विवाद के बाद दोनों पक्षों को पुलिस थाना बुलाया गया था। दोनों पक्ष द्वारा थाना में आवेदन दिया । पुलिस ने दोनों मामले को दर्ज करते न्यायिक हिरासत में भेज दिया था । 11 नवम्बर को पिता की तबियत बिगड़ी । जेल प्रशासन ने 12 को सदर अस्पताल में भर्ती कराया । इसके बाद 21 नवम्बर को उसकी मौत हो गयी । मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए देवघर जिला प्रशासन ने एक विशेष टीम का गठन किया। इसमें डीएस डॉ. प्रभात रंजन के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों और एक मजिस्ट्रेट की टीम को नियुक्त किया गया, ताकि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सही तरीके से पूरी हो सके और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके। यह कदम इस कारण उठाया गया था ताकि किसी भी प्रकार की ग़लतफ़हमी या विवाद से बचा जा सके। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में भी गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसकी मौत किस कारण हुई। अस्पताल में भर्ती होने से लेकर उसकी मौत तक के मेडिकल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
परिजनों का आरोप: मृतक के पुत्र व उसके अन्य परिवारवालों ने आरोप लगाया कि जेल में उनकी उचित देखभाल नहीं की गई थी। जिसके कारण उनकी तबियत बिगड़ी। यह भी बताया कि जेल में उनके पिता को सही इलाज नहीं मिल पाया था। इसी वजह से उनकी तबियत गंभीर हो गई।
जेल प्रशासन का बयान: जेल अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने उसे घायल अवस्था में न्यायिक हिरासत में भेज दिया था । लेकिन 12 नवम्बर दोपहर में उन्होने जेल के एक कर्मी को ठीक नहीं लगने की जानकारी दिया । इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा । जहां उसकी मौज इलाज के क्रम में हो गया । मामले की जांच स्वयं स्तर से करने लगे हैं। विभागीय जांच भी कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।