अंडाल पुलिस का मधुपुर में छापा
मधुपुर में एक विवाहिता ने ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पश्चिम बंगाल की अंडाल पुलिस आरोपियों की तलाश में मधुपुर पहुंची है। कुल सात नामजद आरोपियों में इमरान...
मधुपुर। विवाहिता महिला को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने के मामले में नामजद आरोपियों की तलाश में पश्चिम बंगाल की अंडाल पुलिस शुक्रवार को मधुपुर पहुंची। ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अंडाल पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से तिलैयाटांड़ मोहल्ले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की लेकिन आरोपी पुलिस पकड़ में नहीं आए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के घर का सत्यापन कर लिया गया है। विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस तिलैयाटांड़ निवासी आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है इमरान उर्फ इमरान अंसारी समेत कुल सात नामजद आरोपी कांड में बनाए गए हैं। घटना को लेकर अंडाल के बनबहाल ओपी थाना में मृतका के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।