अभिप्रेरणा बैठक में दी गयी इग्नू के विभिन्न कोर्सेस की जानकारी
देवघर के एएस कॉलेज में इग्नू अध्ययन केन्द्र 3609 द्वारा जनवरी 2025 सत्र के छात्रों के लिए अभिप्रेरणा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इग्नू के विभिन्न कोर्सेस, अध्ययन सामग्री और ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधाओं...
देवघर, प्रतिनिधि। एएस कॉलेज देवघर के इग्नू अध्ययन केन्द्र 3609 में रविवार को जनवरी 2025 सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए अभिप्रेरणा बैठक आयोजित की गयी। मौके पर इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. जानकी नंदन सिंह व क्षेत्रीय केंद्र देवघर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अरविन्द मनोज कुमार सिंह ने विस्तार पूर्वक इग्नू के विभिन्न कोर्सेस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इग्नू में छात्रों को सर्वोत्तम स्टडी मैटेरियल तथा ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्राप्त होती है। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह ने इग्नू की विशेषता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इग्नू में समय पर सत्र संचालन एवं परीक्षाएं संपन्न की जाती हैं। जिसके कारण संस्था द्वारा अनेकों कोर्सेज समय से पूरा कर छात्रों को लाभ पहुंचाया जाता है। समन्वयक डॉ. जानकी नंदन सिंह ने सहायक समन्वयकों एवं सभी इग्नू कर्मियों का परिचय कराते हुए कहा कि इग्नू एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय है, जो नेक द्वारा ए प्लस प्लस ग्रेडेड है और ज्ञान उपार्जन के लिए भारत में सर्वोत्तम पुपिल विश्वविद्यालय है, पढ़ाई का स्तर गुणवत्तापूर्ण है। जिसे छात्र ईज्ञानकोष ,ज्ञान दर्शन तथा अन्य सोशल मीडिया से जुड़कर अपना अध्ययन पूरा कर सकते हैं। वैसे लोग जो अनौपचारिक शिक्षा के माध्यम से आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए इग्नू बहुत ही मददगार सिद्ध हो रहा है। मंच का संचालन प्रो. एके मांझी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. पायल प्रियदर्शिनी ने किया। इस अवसर पर इग्नू कर्मी कुंदन ,रजनीश ,देवानंद, मुन्ना,राज कुमार , विशाल कुमार, उमेश जमादार सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। इस दौरान अलग से एक खुले सत्र का आयोजन किया। जिसमें इग्नू से संबंधित कई प्रश्नोत्तर किए गए। अंत में राष्ट्रगान गाकर बैठक समाप्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।