Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsInspection at Sars Kunj Improvements for Children and Elderly Announced

सरस कुंज में बच्चों व बुजुर्गों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने सरस कुंज का निरीक्षण किया और वहां की सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए। संबंधित विभाग जल्द ही कमियों को दूर करेगा। इसके अलावा, बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक डायनिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 27 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
सरस कुंज में बच्चों व बुजुर्गों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा सरस कुंज निरीक्षण के क्रम में वहां मौजूद सुविधाओं के साथ पाए जाने वाले कमियों को ससमय दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया था। जिसके बाद इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा इस कड़ी में सरस कुंज में रहने वाले बच्चों व बुजुर्गों की सुविधा के अनुरूप डायनिंग एरिया का निर्माण कराया जा रहा है। जहां बच्चों व बुजुर्गों की आवश्यकता को देखते हुए सभी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही सरस कुंज परिसर में बेहतर और आधुनिक किचन सेड का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि सरस कुंज में रहने वाले बच्चों व बुजुर्गों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें