Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsInnoFusion Exhibition at BIT Mesra Deoghar Showcases Student Innovation and Creativity

इननोफ्यूजन प्रदर्शनी व पोस्टर समिट में आरके मिशन विद्यापीठ ने मारी बाजी

देवघर में बीआईटी मेसरा ऑफ कैंपस द्वारा आयोजित इननोफ्यूजन प्रदर्शनी ने स्कूली छात्रों को अपनी रचनात्मकता और नवाचार कौशल प्रदर्शित करने का अवसर दिया। कार्यक्रम में छात्रों ने वैज्ञानिक दक्षता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 14 Feb 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
इननोफ्यूजन प्रदर्शनी व पोस्टर समिट में आरके मिशन विद्यापीठ ने मारी बाजी

देवघर,प्रतिनिधि। बीआईटी मेसरा ऑफ कैंपस देवघर में गुरुवार को इननोफ्यूजन प्रदर्शनी व पोस्टर समिट स्कूली छात्रों के लिए एक गतिशील प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक की गई। इस दौरान युवा प्रतिभाओं ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार कौशल का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम ने छात्रों को इंटरैक्टिव प्रोजेक्ट्स, मॉडल्स और उद्यमिता पर आधारित शोध पोस्टर के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक दक्षता, कलात्मक दृष्टिकोण व समस्या-समाधान कौशल को प्रदर्शित करने का एक जीवंत मंच प्रदान किया गया। यह आयोजन बीआईटी मेसरा ऑफ कैंपस देवघर के निदेशक डॉ. एसके घोराई के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी। मौके पर विभिन्न स्कूलों के आए प्रतिभागियों ने असाधारण बुद्धिमत्ता दिखाई और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, स्वास्थ्य सेवा और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के समाधान प्रस्तुत किए। सर्वप्रथम प्रदर्शनी का उद्घाटन बीआईटी मेसरा देवघर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों व शैक्षणिक व औद्योगिक क्षेत्र के आमंत्रित अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस दौरान निर्णायकों में प्रोफेसरों व उद्योग विशेषज्ञों ने नवाचार, व्यावहारिकता और प्रस्तुति के आधार पर परियोजनाओं का मूल्यांकन किया। इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण पोस्टर समिट था। जहां छात्रों ने जटिल अवधारणाओं को प्रभावशाली और दृश्यात्मक रूप से प्रस्तुत किया। भविष्य की वैज्ञानिक प्रगति से लेकर सामाजिक मुद्दों के समाधान तक की प्रस्तुतियों ने समकालीन चुनौतियों की गहरी समझ और भविष्य-दृष्टि समाधान को दर्शाया। मिली जानकारी के अनुसार आरके मिशन विद्यापीठ ने प्रथम स्थान,आर मित्रा डीसीएम एसओई स्कूल ने द्वितीय स्थान एवं आरएल सर्राफ हाई स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में विजेताओं को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आईआईसी छात्र समन्वयकों में आदित्य नयन, यश वर्धन, आईआईसी सदस्य श्रेया सिंह, अश्लेषा सिन्हा, आर्यन सिंह व अभिनव श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा। वहीं प्रोफेसर समन्वयकों में डॉ.आरके लाल, डॉ. सोनल, आईईईई सोसायटी प्रोफेसर समन्वयक डॉ. निशिकांत कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें