रेड क्रॉस कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक कल
मधुपुर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की अनुमंडल शाखा की नई कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक रविवार को शाम 5 से 7 बजे तक होटल सभागार में होगी। बैठक की अध्यक्षता डॉ. अरुण कुमार गुटगुटिया करेंगे। इसमें आगामी...

मधुपुर। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की अनुमंडल शाखा मधुपुर के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सत्र 2025-28 की प्रथम बैठक रविवार को आयोजित की जाएगी। यह बैठक शाम 5 से 7 बजे तक पत्थरचपटी रोड अवस्थित होटल सभागार में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार गुटगुटिया करेंगे। सोसायटी के सचिव महेंद्र घोष ने सभी सदस्यों से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया है। बैठक में मुख्य रूप से आगामी तीन वर्षों की योजनाओं, वार्षिक बजट, संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही नए पदाधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर भी चर्चा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।