आसनसोल पटना के बीच दो स्पेशल ट्रेन आज चलेगी
छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने आसनसोल से पटना के लिए दो विशेष स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें 4 नवंबर को चलेंगी और यात्रियों को...
जसीडीह,प्रतिनिधि। छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रेलवे ने आसनसोल पटना आसनसोल रूट पर दो विशेष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जो चार नवंबर को आसनसोल से पटना तक चलाई जाएगी। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले बताया गया है कि छठ पूजा के दरमियान आसनसोल पटना स्पेशल चलाई जाएगी। इससे झारखंड और बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने आसनसोल, जसीडीह और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के मजबूत उपाय लागू किए हैं। अपने गृहनगर, विशेष रूप से पटना जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल ने नियमित ट्रेनों में भीड़भाड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेन सेवाओं की व्यवस्था की है। 04 नवंबर को आसनसोल से पटना के लिए दो विशेष छठ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल पटना छठ स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 13:20 बजे और जसीडीह से 14:54 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 03549 आसनसोल पटना छठ स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 18:30 बजे और जसीडीह से 20:40 बजे रवाना होगी। दोनों ट्रेनों में सभी कोचें साधारण श्रेणी की होंगी। जिनका उद्देश्य यात्रियों के लिए अतिरिक्त यात्रा विकल्प प्रदान करके नियमित सेवाओं के जरिए भीड़ को कम करना है। ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को छठ उत्सव के लिए सुरक्षित और समय पर अपने गृहनगर पहुंचने का एक कुशल साधन प्रदान करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।