Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsIndian Railways Increases General Coaches in Three Express Trains

तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य कोचों की संख्या बढ़ी

पूर्व रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसमें आसनसोल-दीघा, आसनसोल-हल्दिया, और आसनसोल-टाटा एक्सप्रेस शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 22 Feb 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य कोचों की संख्या बढ़ी

जसीडीह,प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए तीन जोड़ी ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों का बढ़ाना एक सतत पहल है। जिसका उद्देश्य यात्रियों के लिए समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना है। पूरे वर्ष टिकटों की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने निम्नलिखित ट्रेनों के साथ तीन अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसमें गाड़ी संख्या 13506/13505 आसनसोल-दीघा-आसनसोल एक्सप्रेस के साथ तीन (3) अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच जोड़े गए हैं। जो 23 फरवरी से 17 अगस्त तक आसनसोल से, 23 फरवरी से 17 अगस्त तक दीघा से रवाना होंगी। उक्त ट्रेन 10 कोचों के बजाय 14 कोचों के साथ चलेगी। ट्रेन संख्या 22330/22329 आसनसोल हल्दिया आसनसोल एक्सप्रेस के साथ तीन (3) अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच जोड़े गए हैं। जो 24 फरवरी से 23 अगस्त तक आसनसोल से रवाना होगी और 24 फरवरी से 23 अगस्त तक हल्दिया से रवाना होगी। उक्त ट्रेन 10 कोचों के बजाय 14 कोचों के साथ चलेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 13512/13511 आसनसोल-टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस मे तीन (3) सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच जोड़े गए हैं। जो कि 23 फरवरी से आसनसोल एवं टाटा से से रवाना होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें