गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से जुड़ा अतिरिक्त स्लीपर कोच
जसीडीह प्रतिनिधि के अनुसार, रेलवे ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए गोड्डा-रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। यह कोच 1 अप्रैल से 30...

जसीडीह प्रतिनिधि रेलवे ने ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गोड्डा-रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले से बताया गया है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या- 18619/18620 रांची-गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच रांची से 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक तथा गोड्डा से 2 अप्रैल से 1 जुलाई 2025 तक संचालित रहेगा। इस फैसले के बाद अब यह ट्रेन 16 की बजाय 17 कोचों के साथ चलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गर्मी के मौसम में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है। यात्रियों को यात्रा में अधिक सुविधा देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े जाने से अब अधिक यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी और वेटिंग लिस्ट में कमी आएगी। झारखंड के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन है, जो गोड्डा और रांची के बीच आवागमन को आसान बनाती है। यह ट्रेन खासकर गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।