Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsInauguration of Three-Day Budhai Mela in Madhupur and Devipur

बुढ़ई में तीन दिवसीय नवान्न मेला शुरू

मधुपुर और देवीपुर प्रखंड क्षेत्र की सीमा बुढ़ई में तीन दिवसीय वार्षिक बुढ़ई मेला का उद्घाटन सोमवार को किया गया। यह मेला बीडीओ और अन्य अधिकारियों द्वारा नारियल फोड़कर और फीता काटकर शुरू हुआ। पूजा-पाठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 26 Nov 2024 01:10 AM
share Share
Follow Us on

देवीपुर प्रतिनिधि मधुपुर और देवीपुर प्रखंड क्षेत्र की सीमा बुढ़ई में तीन दिवसीय वार्षिक बुढ़ई मेला का उद्घाटन सोमवार को किया गया। मेला का विधिवत उद्घाटन बीडीओ मधुपुर अजय कुमार दास, बीडीओ विजय राजेश बारला, सबीर अंसारी, देवीपुर प्रखंड के उप प्रमुख मिथिलेश यादव, मेला सचिव सहदेव यादव, व्यवस्थापक गुल महाजन शेख, पूर्व मुखिया अशोक राजहंस आदि ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया। इस क्रम में मेला में कार्यालय और अन्य का उद्घाटन किया गया। वार्षिक मेले में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गयी है। इसको लेकर बुढ़ई थाना प्रभारी अशोक कुमार और देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा, पुलिस इंस्पेक्टर मेला क्षेत्र में दिखे। उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार सोमवार मध्य रात्रि के बाद तीन बजे से वैष्णव पूजा के तहत माता बुढ़ेश्वरी की विधिवत पूजा-अर्चना जबकि मंगलवार सुबह दस बजे बलि पूजा का आयोजन किया जाएगा। गाजे-बाजे के साथ पूजा का आयोजन किया जाता है। इस दौरान चटिया झूपने का विधान है। दूर-दूर से मातृत्व सुख को लेकर महिलाएं मन्नतें मांगती हैं। भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर यहां पूरे विधि विधान से संपूर्ण पूजा दी जाती है। कमेटी सदस्यों ने बताया कि बुढ़ई पहाड़ के सातों पहाड़ को संयुक्त रूप से जोड़कर राम झूला निर्माण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी राज्य सरकार की ओर से की गयी है। हालांकि वन विभाग की जमीन के कारण निर्माण कार्य में अड़चनें आ गई हैं। उसे भी दूर करने का प्रयास जारी है। मौके पर सीताराम यादव, दिनेश्वर किस्कू, विनोद यादव, मनोज यादव, फारूक अंसारी, जगदंबा यादव, चुनचुन यादव, अशोक यादव, पप्पू राजहंस, संतोष साह, प्रशांत कुमार, मंटू यादव, पंकज कुमार, रंजीत यादव आदि सैकड़ों उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें