लाइब्रेरी व रीडिंग रूम का विधायक ने किया उद्घाटन
देवघर के डीआईए आईएएस अकादमी में शुक्रवार को रीडिंग रूम और लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने फीता काटा। यूपीएससी कोच नीरज नचिकेता ने बताया कि लाइब्रेरी में प्रतियोगिता...
देवघर। डीआईए देवघर आईएएस अकादमी में रीडिंग रूम व लाइब्रेरी का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर यूपीएससी कोच व संस्थान के शैक्षिक प्रमुख नीरज नचिकेता ने घोषणा करते हुए कहा की लाइब्रेरी में प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित सभी मानक पुस्तकें, एनसीईआरटी पुस्तकें, राष्ट्रीय स्तर के दैनिक समाचार पत्र समेत प्रमुख मैगज़ीन आदि की उपलब्धता छात्रों के लिए नि:शुल्क रहेगी। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर अमित कुमार, केंद्र अधीक्षक रामकृष्ण व सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।