Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsImproving Education Quality Regional Director s Visit to Deoghar Schools

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना होनी चाहिए प्राथमिकता

देवघर में क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण झा ने विद्यालयों का दौरा कर शिक्षा की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षाविदों को सम्मानित किया और कहा कि शिक्षा में सुधार लाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 23 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना होनी चाहिए प्राथमिकता

देवघर। संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण झा द्वारा शनिवार के देवघर के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया गया। साथ ही जिले में शिक्षा की गुणवत्ता एवं शैक्षिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में डायट संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह और डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बलराम झा को शिक्षा में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को समान अवसर मिले और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक सकारात्मक शैक्षिक वातावरण का निर्माण ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, जिससे हर छात्र को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को प्रेरित करें व उनके कौशल को निखारें और उन्हें आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से जोड़ें। ताकि वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक के देवघर दौरे से शिक्षा क्षेत्र में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। इस दौरे से शिक्षा के स्तर को और ऊंचाई तक ले जाने की दिशा में सकारात्मक प्रयासों को बल मिलेगा। इस प्रकार की पहल से जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों के समग्र विकास के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी। मौके पर शिक्षा विभाग की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि इस तरह की निरंतर मॉनिटरिंग और संवाद आगे भी जारी रहेगा। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के ठोस प्रयास किए जा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें