Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरIllegal Sand Mining and Dumping in Mohanpur Millions Lost Daily

अवैध बालू डंपिंग से सरकार को लाखों का राजस्व नुकसान

मोहनपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन और डंपिंग का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। माफिया बिना अनुमति से बालू का उत्खनन कर स्थानीय लोगों को महंगे दामों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 23 Nov 2024 01:11 AM
share Share

देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध बालू उत्खनन और डंपिंग का कारोबार जोरों पर है, जिससे सरकारी खजाने को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। यह अवैध कारोबार नदियों से रातों रात बालू का उत्खनन कर, बिना किसी अनुमति के परिवहन किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में इन बालू माफियाओं ने सरकारी कार्यों में प्रयोग के लिए बालू बेचने की बजाय उसे महंगे दामों पर स्थानीय लोगों को सप्लाई करना शुरू कर दिया है। पुलिस प्रशासन की धीमी कार्रवाई के कारण माफिया इस अवैध कारोबार को बड़े पैमाने पर चला रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मोहनपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के मैदानों में बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों और गाड़ियों में बालू डंप किया जा रहा है। थाना क्षेत्र के ठाढीयारा स्कूल के पास 40-45 ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू डंप किया गया है। वहीं सरैया गांव स्थित मैदान में भी 15 से 20 गाड़ियां बालू डंप किया गया है। अवैध डंपिंग की जानकारी स्थानीय लोगों ने जिला खनन पदाधिकारी को दी है। इस मामले में खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास ने मामले को लेकर कहा कि मामले की जांच की जा रही है । संबंधित बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि बालू के उत्खनन और डंपिंग पर रोक लगाने के लिए निगरानी बढ़ा दी जाएगी । स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध कारोबार के बारे में उनका मानना है कि बालू डंप करने वाले लोग गांव के नहीं हैं और बाहरी इलाके से आए हुए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह एक संगठित माफिया नेटवर्क हो सकता है, जो बिना किसी डर और नियमों की परवाह किए बालू की अवैध डंपिंग और बिक्री कर रहा है। अवैध कारोबार न केवल सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि इसने क्षेत्रीय पर्यावरण को भी खतरे में डाल दिया है। बिना किसी पर्यावरणीय जांच और अनुमति के नदियों से बालू का उत्खनन करने से जलवायु परिवर्तन, नदी के कटाव और बाढ़ की समस्या बढ़ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें