सारठ में धड़ल्ले से चल रहा अवैध लॉटरी का गोरखधंधा
सारठ में अवैध लॉटरी का कारोबार तेजी से चल रहा है। सुबह से लेकर रात तक लॉटरी की बिक्री होती है, जिससे युवा बेरोजगारी और भुखमरी का सामना कर रहे हैं। पुलिस को जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं...
सारठ। अवैध लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है । सुबह होते ही सारठ बाजार समेत क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध लॉटरी का कारोबार काफी जोर शोर से चलता है। मॉर्निंग, इवनिंग, नाईट समेत तीन चार पालियों में होने वाले खेल को लेकर टिकट बिक्री का सिलसिला पूरा दिन चलते रहता है। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों युवा शामिल होकर अपना भविष्य को खराब कर रहे हैं । अवैध लॉटरी के बढ़ते कारोबार से लॉटरी टिकट विक्रेता मालामाल हो रहा है। जबकि लॉटरी खरीदने वाले युवाओं में बेरोजगारी एवं भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस अवैध धंधे के कारण कई घर परिवार तबाह हो रहे हैं। इस धंधे की लत इस कदर युवाओं में हावी हो रहा है कि इस धंधे में शामिल युवाओं के घर में भले ही चूल्हा नहीं जले परन्तु उन्हें लॉटरी का टिकट हर हाल में खरीदना है। इसको लेकर आए दिन शिकायतें आते रहती हैं। वहीं पुलिस भी इन सब बातों को लेकर वाकिफ है, बावजूद कोई असरदार कार्यवाही नहीं होने से इस धंधे में शामिल लोगों का मन बढ़ते जा रहा है। पुलिस द्वारा कार्रवाई के नाम पर लगभग एक वर्ष पूर्व सारठ से कुछ युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। ताकि लॉटरी के धंधे पर अंकुश लगाया जा सके। परंतु कुछ दिनों बाद जेल से वापस आने के बाद उन युवाओं द्वारा पुनः लॉटरी टिकट का बिक्री शुरू कर दिया जाता है। अधिकांश लॉटरी टिकट विक्रेता युवक पुलिस को चकमा देकर आराम से अवैध लॉटरी की बिक्री कर रहे है। वहीं पुलिस भी इस धंधे को लेकर कोई विशेष ध्यान नहीं देती है। जिसके कारण सारठ चौक से लेकर थाना के आसपास के क्षेत्र में दिनभर पुलिस के नाक के नीचे से बेखोफ अवैध लॉटरी का कारोबार चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।