Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरIGNOU December 2024 Exam Dates Announced for Various Programs

इग्नू दिसंबर 2024 की टर्म एंड परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट-प्रवेश पत्र जारी

इग्नू के स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों की परीक्षा 2 दिसम्बर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक आयोजित होगी। परीक्षार्थी अपना हॉल टिकट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 20 Nov 2024 01:42 AM
share Share

देवघर,प्रतिनिधि। इग्नू के स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नामांकित शिक्षार्थियों की दिसंबर सत्रांत परीक्षा-2024 जो 2 दिसम्बर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक आयोजित होगी। इस संबंध में इग्नू विश्वविद्यालय ने पहले ही इग्नू की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट इग्नू डॉट एसी डॉट इन पर अधिसूचना एवं डेटशीट जारी कर दी है। क्षेत्रीय केन्द्र देवघर अंतर्गत 9 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। नामांकित परीक्षार्थी अपना हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट इग्नू डॉट एसी डॉट इन से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में इग्नू द्वारा जारी किया गया रंगीन विद्यार्थी पहचान पत्र बड़े आकार में (स्टूडेंट आई कार्ड) लाना अनिवार्य है। यदि किसी परीक्षार्थी को हॉल टिकट प्राप्त नहीं हुआ हो तो परंतु शुल्क अदायगी का प्रमाण हो तो वे इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र देवघर में संपर्क कर सकते हैं। वैसे अभ्यर्थी जो परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके वे 1100 रुपए विलंब शुल्क व 200रुपए प्रति पाठ्यक्रम शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 25 नवंबर तक क्षेत्रीय केन्द्र देवघर में संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा हॉल में मोबाईल एवं इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाना सर्वथा वर्जित है। इस बात की जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.पी सरथ चन्द्र ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें