Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsIGNOU Admissions Open for Undergraduate and Postgraduate Programs Until January 30 2025

इग्नू में जनवरी 2025 सत्र के लिए नामांकन जारी

देवघर में इग्नू के स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के लिए नामांकन शुरू हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। नए विषयों के साथ पाठ्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 31 Dec 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on

देवघर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के लिए नामांकन जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू के वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट इग्नू डॉट एसी डॉट इन के द्वारा दिये गये लिंक इग्नूएडमिशन डॉट सामर्थ डॉट ईडीयू डॉट इन के माध्यम से 30 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इग्नू में स्नातक स्तर पर सीबीसीएस कार्यक्रमों के साथ चार वर्षीय स्नातक कला, वाणिज्य व विज्ञान विषय में स्नातक उपलब्ध है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठ्यक्रमों में बदलाव कर उद्यतन विषयों को शामिल किया गया है। संताल परगना क्षेत्र के लिए नए कार्यक्रम जो क्षेत्रीय केन्द्र देवघर में चलाये जा रहे हैं। उनमें एमबीए, बीएलआईएस, संस्कृत, मनोविज्ञान, वैदिक स्टडीज, भगवतगीता, ज्योतिष विज्ञान इत्यादि विषयों में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट पर निर्देशन प्रदान किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो मुद्रित अध्ययन सामग्री की जगह ऑनलाईन पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए कार्यक्रम शुल्क में 15 प्रतिशत की छूट का प्रावधान है। विशेष जानकारी के लिए इग्नू अध्ययन केन्द्र तथा क्षेत्रीय केन्द्र देवघर पर संपर्क कर सकते हैं। इस बात की जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.पी सरथ चन्द्र ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें