Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरHistoric Victory for Uday Shankar Singh in Jharkhand Assembly Elections

सारठ विधानसभा से झामुमो की ऐतिहासिक जीत

झारखंड विधानसभा चुनाव में उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने सारठ विधानसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस जीत की खुशी में झामुमो समर्थकों ने चितरा में पटाखे फोड़े और रंग गुलाल से एक-दूसरे को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 24 Nov 2024 01:07 AM
share Share

चितरा,प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार पूरे झारखंड में एनडीए के लिए परिणाम चौंकाने वाला आया है। इसी कड़ी में सारठ विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी और चार टर्म विधायक रहे उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इसी ऐतिहासिक जीत की खुशी को लेकर चितरा में झामुमो सह चुन्ना समर्थकों के बीच हर्ष एवं उल्लास का माहौल है। इस दौरान समर्थकों द्वारा चितरा स्थित गांधी चौक में जमकर पटाखे फोड़े गए। साथ ही एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर दर्जनों समर्थक मौजूद थे। चितरा के अलावा विभिन्न गांव में मौजूद झामुमो समर्थकों ने चुन्ना सिंह के जीत की खुशी में एक साथ होली और दिवाली मनाया। दूसरी ओर चुनाव परिणाम के रुझान आते ही भाजपा खेमे में मायूसी छा गई। जिससे भाजपा समर्थक सड़क पर काफी कम दिखाई दिए। उधर रणधीर सिंह का करारी हार के बाद उनके पैतृक गांव सहरजोरी में भी सन्नाटा छाया रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें