Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsHindustan Newspaper Organizes Olympiad for 52 Students at Sunrise High School

पालोजोरी : सनरेज के 52 बच्चों ने लिखी परीक्षा

हिन्दुस्तान अखबार ने पालोजोरी के सनरेज हाई स्कूल के 52 बच्चों के लिए ओलंपियाड का आयोजन किया। बच्चों ने उत्साह से प्रश्न पत्र हल किए और अपनी प्रतिभा को मापा। स्कूल के निदेशक और सचिव ने हिन्दुस्तान...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 21 Dec 2024 01:08 AM
share Share
Follow Us on

पालोजोरी प्रतिनिधि शैक्षणिक प्रतिभा को निखारने के लिए आपका अपना प्रिय अखबार हिन्दुस्तान कभी पीछे नहीं रहा है। हिन्दुस्तान अखबार ने अपनी परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए पालोजोरी के सनरेज हाई स्कूल के 52 बच्चों के लिए हिन्दुस्तान ओलंपियाड का आयोजन किया। इस दौरान सनरेज में पढ़ने वाले बच्चों ने पूरे उत्साह के माहौल में हिन्दुस्तान अखबार द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र को हल किया व अपनी प्रतिभा को मापा। स्कूल के निदेशक ओम प्रकाश सिंह व सचिव सह सीईओ प्रवीण कुमार सिंह पप्पू ने कहा कि दैनिक हिन्दुस्तान अखबार की अपनी एक राष्ट्रीय पहचान है। खबरों की सत्यता के लिए यह जानी जाती है। वहीं दूसरी ओर शैक्षणिक प्रतिभा को आगे लाने व उन्हें बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए हिन्दुस्तान अखबार पिछले कई सालों से ओलंपियाड का आयोजन कर रही है, जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। सनरेज के बच्चे भी हिन्दुस्तान ओलंपियाड में शामिल होकर अपने प्रतिभा को मापते हैं। सचिव सचिव प्रवीण कुमार सिंह पप्पू ने कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड का नाम सुनते हैं स्कूल के बच्चे उत्साहित हो जाते हैं और पिछले कई सालों से यहां के बच्चे पूरे उत्साह के साथ ओलंपियाड में भाग लेते हैं। हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा के सफल संचालन में स्कूल के शिक्षकगण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें