Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरHeavy crowd in Deoghar on second Somwari

देवघर में दूसरी सोमवारी पर बेकाबू हुई भीड़, बरमसिया मोड़ पर भयावह स्थिति

सावन की दूसरी सोवमारी पर बैद्यनाथधाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस साल श्रावणी मेला में सोमवार को सबसे ज़्यादा संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं। संभावना जतायी जा रही है...

हिन्दुस्तान टीम देवघरMon, 17 July 2017 01:47 PM
share Share

सावन की दूसरी सोवमारी पर बैद्यनाथधाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस साल श्रावणी मेला में सोमवार को सबसे ज़्यादा संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं। संभावना जतायी जा रही है कि दूसरी सोमवारी पर करीब दो लाख कांवरिया बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण करेंगे।बताते चलें कि दूसरी सोमवारी को लेकर रविवार रात नौ बजे से ही कांवरियों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी। भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि कांवरियों की कतार देर रात ही नंदन पहाड़ और फिल्ट्रेशन प्लांट पार करते हुए कुमैठा स्टेडियम तक (लगभग 15 किलोमीटर दूर) पहुंच गई थी। सुबह तक कतार मीलों दूर देवघर प्रखण्ड अंतर्गत जसीडीह के चमरीडीह तक कतार पहुंच गई। दूसरी सोमवारी को उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन दो दिनों से तैयारी में जुटा था। कांवरियों के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं किए जाने के दावों के बीच दूसरी सोमवारी पर भीड़ के सामने पूरा अमला नतमस्तक दिखा। सबसे बुरी स्थिति बरमसिया चौक की दिखी। यूं तो जगह-जगह कतारें टूटती-बनती रहीं, लेकिन बरमसिया चौक पर सभी कतारबद्ध कांवरिए सड़क के बीचों-बीच आ गए। तपती गर्मी के बीच उन्हें नियंत्रित करने में सभी जुटे जरूर, लेकिन भीड़ बेकाबू ही रही। कांवरिए आक्रोशित भी हुए, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी तक कर दी गयी। हालांकि बाद में उन्हें समझा दिया गया। भीड़ नियंत्रण के लिए ज़ोनल आईजी सुमन गुप्ता, डीआईजी ए के झा, एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित 3 अन्य आईपीएस अधिकारी जुटे हैं। वहीं डीसी राहुल कुमार सिन्हा भी प्रशिक्षु आईएएस सहित अन्य के साथ डंटे हैं। उधर दूसरी सोमवारी को लेकर पेयजल, शौचालय और मुलभूत सुविधाएं रूट लाइनिंग में मौजूद हैं। कांवरियों की सुरक्षा को लेकर चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. बताते चलें कि इस वर्ष सावन में पांच सोमवारी का संयोग है। सावन सोमवारी का अपना अलग महत्व है। ज़्यादातर शिवभक्त सोमवार को ही बाबा का जलार्पण करने की चाह लिये बाबा की नगरी पहुंचते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें