नववर्ष पर हनुमान चालीसा का पाठ
पालोजोरी,प्रतिनिधि।नववर्ष के अवसर पर बुधवार को पालोजोरी के बदियामोड़ स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पालोजोरी
पालोजोरी,प्रतिनिधि। नववर्ष के अवसर पर बुधवार को पालोजोरी के बदियामोड़ स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पालोजोरी के विकास हाई स्कूल की ओर से आयोजित की गयी थी। विकास हाई स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार द्वारा प्रत्येक साल इस आयोजन को अंजाम दिया जाता है। इस अवसर पर 108 बार हनुमान चालीसा पाठ के बाद खिचड़ी के रूप में महाप्रसाद का वितरण किया गया। विकास हाई स्कूल के निदेशक सह प्रधानाचार्य कृष्णा कुमार ने कहा कि 1992 से स्कूल की ओर से नववर्ष के अवसर पर बदियामोड स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन होता है। इसके बाद महाप्रसाद का वितरण होता है। मौके पार्थ सारथी मीरा देवी, कैलाश राय, जगदीश राय, बिंदेश्वरी सिंह, अक्षयवट राय, संजय राय, अजय राय, कन्हैया प्रसाद सिंह, राजेश गोराई, हरि किशोर प्रसाद पांडेय, श्रीकांत प्रसाद राय, दिलीप ठाकुर, मुन्ना, सागर गोस्वामी, अमित शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।