Grand Hindu New Year Procession in Deoghar with 75 Floats and Cultural Artists हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsGrand Hindu New Year Procession in Deoghar with 75 Floats and Cultural Artists

हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा

देवघर में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 75 प्रकार की झांकियां शामिल थीं, जिसमें गणेश, हनुमान, देवी-देवताओं के साथ छत्तीसगढ़ से आए 60 कलाकार भी शामिल थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 30 March 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा

देवघर,प्रतिनिधि। हिंदू नववर्ष आयोजन समिति देवघर द्वारा हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। इस शोभा यात्रा में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व विधायक देवघर नारायण दास, आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैया झा, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, महेश राय सहित सैकड़ों की संख्या में सनातनियों ने भाग लिया। इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैया झा ने कहा कि कहा कि पिछले 4 वर्षों से देवघर वासियों ने हिंदू नववर्ष की जो झांकी और शोभा यात्रा देखी है, इस बार की शोभा यात्रा बिल्कुल अलग व अद्भुत है। इस शोभा यात्रा में 75 प्रकार की झांकियां निकाली गयी। राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त छत्तीसगढ़ से आए 60 सदस्यीय कलाकारों की टीम भी झांकी में शामिल थी। उन्होंने कहा कि झांकियों में गणेशजी,शंकरजी, परशुराम, नरसिंह भगवान, हनुमानजी ,ब्रह्माजी, विष्णुजी,रामकृष्ण परमहंस, माता शारदा, बिरसा मुंडा, खूनिया, माता सीता, माता सरस्वती, रानी पद्मावती, लक्ष्मी माता, भारत माता, राम, लक्ष्मण, गंगा माता, काली, कृष्ण, अर्जुन, कृष्ण, बलराम, सुभद्रा, तिरुपति बालाजी, खाटू श्याम, वीर कुंवर सिंह, संभाजी, मंगल पांडे, बाजीराव पेशवा ,पृथ्वीराज चौहान, रानी लक्ष्मी बाई दो मराठा सेना, अर्धनारी, हिरण्यकश्यप शामिल किया गया था। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन में समिति के अध्यक्ष कन्हैया झा, चेयरमैन मनोज मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज झा, व्यवस्था प्रमुख आशीष झा, प्रो. राजीव रंजन सिंह, महामंत्री महेश राय, विजया सिंह, कोषाध्यक्ष रितेश केसरी, प्रवक्ता मुकेश पांडे, उपाध्यक्ष पवन टमकोरिया, प्रचार प्रमुख प्रमेश राव, साज सज्जा प्रमुख अजीत केसरी, मानस झा, गुड्डा, आशीष केसरी,मनीष पाठक, कुणाल राय अजीत, मानस, गुड्डा सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।