Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरGrand Celebration of Shri Sant Baldev Jayanti from December 1-3 in Deoghar

श्रीसंत बलदेव जयंती समारोह 1 से 3 दिसंबर तक

देवघर में महिला विकास मंडल और सत्संग भवन द्वारा 1 से 3 दिसंबर तक श्रीसंत बलदेव जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष रीता बथवाल ने बताया कि इस वार्षिकोत्सव में भजन, कीर्तन, प्रार्थना और संतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 23 Nov 2024 01:09 AM
share Share

देवघर। महिला विकास मंडल एवं सत्संग भवन कास्टर टाउन देवघर में 1 से 3 दिसंबर तक श्रीसंत बलदेव जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए महिला विकास मंडल एवं सत्संग भवन देवघर की अध्यक्ष रीता बथवाल ने कहा कि 67वां वार्षिकोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। श्रीसंत बलदेव जयंती समारोह को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कथावाचिका मानस मुक्ता यशुमति एवं अंगद महाराज द्वारा सत्संग की प्रस्तुति की जाएगी। उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे से भजन, कीर्तन एवं प्रार्थना और अपराह्न 3:30 बजे से संतों द्वारा सत्संग की प्रस्तुति की जाएगी। वहीं 2 दिसंबर सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन, कीर्तन एवं प्रार्थना की जाएगी और अपराह्न 3:30 बजे से संतों द्वारा सत्संग की प्रस्तुति की जाएगी। जबकि 3 दिसंबर मंगलवार को पूर्वाह्न 8 बजे से बाबा मां बनासा एवं बाई का पूजन की जाएगी। दोपहर एक बजे से प्रसाद का वितरण किया जाएगा एवं अपराह्न 3:30 बजे से 108 रामायण मनका सामूहिक पाठ किया जाएगा। समारेाह को सफल बनाने के लिए मंत्री प्रमिला बाजला, कोषाध्यक्ष रुपा छावछरिया एवं अन्य जोर-शोर से लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें