Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsGrand 16th Shakambari Festival Celebrated in Madhupur with Devotional Music and Offerings

मधुपुर : शाकंभरी माता का 16वां वार्षिकोत्सव

मधुपुर में 16वां शाकंभरी वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर माता की पूजा, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से भजन गायिका शिल्पी वर्मा ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 14 Jan 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on

मधुपुर प्रतिनिधि शहर के कुंडू बंगला रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर में सोमवार को शाकंभरी परिवार व सखी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 16वां शाकंभरी वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर शाकंभरी माता की पूजा-अर्चना कर भजन-कीर्तन व प्रसाद वितरण किया गया। माता का दरबार आकर्षक ढंग से रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया। मौके पर पूजन, ज्योत, भव्य दरबार, छप्पन भोग, सवामणी, गजरा उसत्व, मेहंदी उत्सव व पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। संध्या में कोलकाता से आई भजन गायिका शिल्पी वर्मा ने गणेश वंदना से मंगल पाठ और भजनों का शुभारंभ किया,जो देर रात तक जारी रहा। स्थानीय भजन गायक व बाहर से आई गायिका ने मां का गुणगान करते हुए शाकंभरी परिवार है, ये शाकंभरी परिवार..., हर महीने मईया जी हम ज्योत जलायोंगें..., देखो जरा भाई देखो जरा आज शाकंभरी मां सिंह पर चढ़ आई है... आदि एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति कर समां बांध दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शाकंभरी परिवार व शाकंभरी सखी परिवार मधुपुर की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें