Grand 11-Day Ram Leela Festival Begins in Palojori पालोजोरी : 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव शुरू, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsGrand 11-Day Ram Leela Festival Begins in Palojori

पालोजोरी : 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव शुरू

पालोजोरी शिव मंदिर के सामने 11 दिवसीय भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन मंगलवार को शुरू हुआ। यह महोत्सव 11 अप्रैल को समाप्त होगा और इसका उद्देश्य सनातन हिंदू धर्म का प्रचार करना है। रामलीला के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 2 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
पालोजोरी : 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव शुरू

पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी शिव मंदिर व स्टेट बैंक के सामने के परिसर में मंगलवार की संध्या 8 बजे से 11 दिवसीय भव्य रामलीला महोत्सव की शुरुआत हुई। इस रामलीला महोत्सव का समापन 11 अप्रैल को होगा। सनातन हिंदू धर्म प्रसार एवं जागरण के परम पावन उद्देश्य से गोरक्षा हेतु जय मां शीतला रामायण प्रचारक मंडल विंध्याचल गड़गड़ा धाम उत्तर प्रदेश के बैनर तले पालोजोरी ग्राम वासियों के सहयोग से इस 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव की शुरुआत मंगलवार संध्या से हुई। जय मां शीतला रामायण प्रचारक मंडल विंध्याचल कमेटी के अध्यक्ष पंडित सोनू पांडे,महंत पंडित श्री राधे दास जी महाराज वृंदावन धाम, उपाध्यक्ष पंडित महेंद्र पांडे ने बताया कि उनकी कमेटी द्वारा देश के विभिन्न भागों का भ्रमण कर रामलीला का मंचन किया जा रहा है ताकि सनातन धर्म के महत्व के बारे में लोग जान सके व धर्म की महिमा से लोग वाकिफ हो सके। रामलीला के मंचन के माध्यम से उनका उद्देश्य यह है कि लोगों की आस्था धर्म के प्रति बनी रहे व लोग उत्तम मार्ग को अपनाते हुए बेहतर जीवन जी सके।इसके अलावे लोग भगवान राम, भाई लखन लाल,भरत व शत्रुघ्न के साथ-साथ माता सीता के उत्तम चरित्र से प्रेरणा लेकर एक भाई के प्रति भाई का व्यवहार, आचरण को आत्मसात कर समाज में उच्च मापदंड स्थापित कर सके। लोग त्याग, बलिदान के महत्व को समझ सके। इसके अलावा सीता के चरित्र से एक पत्नी धर्म क्या होता है इसको जान सके। रामलीला के मंचन के क्रम में अलग-अलग दिवसों में राम के विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया जाएगा जिसके तहत पहले दिन दशरथ पुत्र यष्टि यज्ञ और भगवान रामचंद्र के जन्म प्रकरण का मंचन किया गया जिसे देखकर लोग भाव विभोर हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।