अबुवा आवास योजना के तहत लाभुकों के खाते में भेजी जा रही है किस्त की राशि : उपायुक्त
देवघर में अबुवा आवास योजना के तहत 8 मार्च को 570 लाभुकों के खातों में ₹1.71 करोड़ की पहली किस्त भेजी गई। इसके अलावा दूसरी किस्त में 535 लाभुकों को ₹2.67 करोड़ और तीसरी किस्त में 271 लाभुकों को ₹2.71...

देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुवा आवास योजना के तहत 8 मार्च शनिवार को देवघर जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 और वित्तीय वर्ष 2024-25 तक लाभुकों के खाते में किस्त की राशि भेजी जा रही है। इसे लेकर देवघर प्रखंड अंतर्गत 37, मोहनपुर प्रखंड 185, पालोजोरी प्रखंड 76, सारठ प्रखंड 200, सारवां प्रखंड 30 एवं सोनारायठाढ़ी प्रखंड में 42 इस प्रकार कुल 570 लाभुकों के बीच प्रथम क़िस्त की राशि कुल 1 करोड़ 71 लाख विमुक्त की जा चुकी है। इसके अलावा अबुवा आवास योजना के तहत दूसरी क़िस्त को लेकर देवीपुर में 98, मारगोमुंडा में 63, मोहनपुर में 43, पालोजोरी में 257, सोनारायठाढ़ी में 74 कुल 535 लाभुकों के बीच 2 करोड़ 67लाख 50 हजार रुपए की राशि विमुक्त की गई है। साथ ही तीसरे क़िस्त की राशि 271 लाभुकों के बीच 2 करोड़ 71 लाख विमुक्त की जा चुकी है। इसके अलावा शनिवार को चौथे किस्त की राशि कुल 4 लाभुकों के खाते में 80 हजार रूपए भेजी गई। साथ ही शेष बचे लाभुकों के बीच राशि का हस्तांतरण किया जा रहा है। साथ ही इससे पूर्व 3771 लाभुकों के बीच प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ किस्त की राशि प्रदान की जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।