165501 छात्र-छात्राओं के बीच 33,53,46,869 रुपए छात्रवृति राशि भुगतान की स्वीकृति
देवघर में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के छात्रों को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए...
देवघर, प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय छात्रवृति स्वीकृति समिति की बैठक की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को मिल रही सुविधा की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्री-मैट्रिक छात्रवृति वर्ग 1 से 10 तक के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति भुगतान के लिए कल्याण विभाग झारखंड रांची से प्राप्त कुल-33,53,46,869.00 (तैंतीस करोड़ तिरपन लाख छियालीस हजार आठ सौ उनहत्तर) रुपए जिला स्तरीय छात्रवृति स्वीकृति समिति की बैठक में कुल 165501(एक लाख पैंसठ हजार पांच सौ एक) छात्र-छात्राओं को छात्रवृति राशि भुगतान की स्वीकृति दी गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, एलडीएम एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।