चिकित्सा शिविर में 72 मरीजों को मिला परामर्श व दवाएं
देवघर में लायंस क्लब ऑफ देवघर बैद्यनाथधाम ने पतंजलि मेगा स्टोर में दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर शुरू किया। पहले दिन डॉ. आलोक और डॉ. हिमांशु ने सेवाएं दीं। 52 मरीजों का रक्त परीक्षण किया गया और 72...
देवघर,प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ देवघर बैद्यनाथधाम द्वारा पतंजलि मेगा स्टोर देवघर में शनिवार को दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिन इस शिविर में डॉ. आलोक कुमार और डॉ. हिमांशु शेखर पांडे ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान रेड्डीज मेडिकेयर लैब देवघर द्वारा 52 मरीजों का नि:शुल्क रक्त परीक्षण किया गया। जिसमें रक्त शर्करा और एचबीए1सी की जांच की गई। इसके साथ ही 72 मरीजों को नि:शुल्क परामर्श एवं नि:शुल्क दवाएं प्रदान की गयी। इस बात की जानकारी देते हुए कल्ब की पीआरओ लायंस विनीता मिश्रा ने कहा कि दूसरे दिन रविवार को लगने वाले चिकित्सा शिविर में जिवाक डायग्नोस्टिक सेंटर देवघर द्वारा नि:शुल्क रक्त परीक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही डॉ. अजीत तिवारी वात रोगों और डॉ. सैजानन्द शुक्ला पुरुष संबंधी समस्याओं पर परामर्श प्रदान करेंगे। मौके पर धूतपापेश्वर, कर्नाटक एंटीबायोटिक्स और कृष्णा हर्बल्स ने नि:शुल्क दवाएं प्रदान की। शिविर को सफल बनाने में लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. आलोक, लायंस श्याम गुप्ता, लायन एसडी मिश्रा, लायन स्नेहा मुंद्रा, अमित कुमार, अमित मंडल, गौरीशंकर, सोनी, आकांक्षा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।