Free Health Camp Organized by Shri Shyam Kirtan Mandal and Medica Hospital in Deoghar स्वास्थ्य शिविर में 106 मरीजों का स्वास्थ्य जांच, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFree Health Camp Organized by Shri Shyam Kirtan Mandal and Medica Hospital in Deoghar

स्वास्थ्य शिविर में 106 मरीजों का स्वास्थ्य जांच

देवघर में श्री श्याम कीर्तन मंडल और मेडिका हॉस्पिटल कोलकाता द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. निकेत अरोड़ा ने हृदय रोगियों की जांच की और उचित परामर्श दिया। इस शिविर में 106 लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 30 March 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य शिविर में 106 मरीजों का स्वास्थ्य जांच

देवघर,प्रतिनिधि। श्री श्याम कीर्तन मंडल एवं मेडिका हॉस्पिटल कोलकाता द्वारा शनिवार को श्री श्याम मंदिर परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर कोलकाता से आए मेडिका हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. निकेत अरोड़ा का भव्य स्वागत श्री श्याम कीर्तन मंडल के अध्यक्ष संजय बंका, उपाध्यक्ष रोहित सुल्तानिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इस दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने के लिए सैकडों की संख्या में हृदय रोगियों की भीड़ लगी रही। मौके पर डॉ. निकेत अरोड़ा ने बारी-बारी से सभी हृदय रोग से पीड़ित मरीजों की निःशुल्क जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। इस दौरान सभी हृदय रोगियों का ईसीजी, शुगर सहित अन्य जांच निःशुल्क किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवा शिविर में 106 लोगों ने इलाज कराया। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में मेडिका अस्पताल के ललित मिश्रा एवं श्री श्याम कीर्तन मंडल के अध्यक्ष संजय कुमार बंका, सचिव मनोज झांझरिया,उपाध्यक्ष रोहित सुल्तानिया, सुनील अग्रवाल, सेवा विभाग प्रभारी राजेश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, विकास टिबड़ेवाल, राजेश सुल्तानिया, मुरारी हिंसारिया, केशव चोखानी, आशीष सर्राफ, श्याम शोंथलिया की सराहनीय भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।