सारवां : 154 दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण
सारवां प्रखंड परिसर में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। प्रमुख फुकनी देवी और अन्य अधिकारियों द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। इस कैंप में 154...
सारवां प्रतिनिधि प्रखंड परिसर सारवां में बुधवार को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण एलिम्को रांची अंतर्गत दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के बीच निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन प्रमुख फुकनी देवी, बीडीओ रजनीश कुमार व सीओ राजेश कुमार साहा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कैंप में सारवां, सोनारायठाढ़ी, सारठ पालोजोरी व करौं प्रखंड के कुल 154 दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण नि:शुल्क किया गया। इसमें बैट्री वाली साइकिल- 9, ट्रायसाइकिल- 65, व्हील चेयर- 40, वैशाखी- 56, कान की मशीन- 36, स्मार्ट फोन- 13, स्मार्ट किन- 11, कमर की बेल्ट- 20, घुटने की बेल्ट- 26 सहित अन्य उपकरण शामिल है। कार्यक्रम में बीएओ बिजय कुमार देव, एलिम्को के पीएनओ नीतीश कुमार, डॉ. अविनाश कुमार, बीपीआरओ दिलीप राय सहित बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।