Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरFour more corona positive patients confirmed in Deoghar

देवघर में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि

बिजली विभाग के एक जेई भी पाए गए पॉजिटिव बिजली विभाग के एक जेई भी पाए गए पॉजिटिव देवघर। प्रतिनिधि रविवार को देवघर में कुल 8 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 20 July 2020 03:35 AM
share Share

रविवार को देवघर में कुल 8 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। मधुपुर व सारवां को छोड़कर देवघर में और 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमें से एक मोहनपुर, एक सोरेन पेट्रोल पंप के समीप व देवीपुर के 2 संक्रमित मरीज शामिल हैं। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी उछाल आई। पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस के 38,902 नए मामले सामने आए।

यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना वायरस के एक दिन में 30 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 23 हजार 672 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। रविवार सुबह अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 543 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हजार 816 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 लाख 77 हजार 618 हो गई है। जिनमें से 3 लाख 73 हजार 379 लोगों का उपचार चल रहा है और 6 लाख 77 हजार 423 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। रविवार को देवघर में 4 और पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिसमें बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर भी शामिल हैं। वह शहर के सोरेन पेट्रोल पंप के समीप स्थित आनंद नगर के रहने वाले हैं। पॉजिटिव पाया गया दूसरा युवक मोहनपुर थाना क्षेत्र के चकरमा पंचायत अंतर्गत आगे नामक गांव का रहने वाला है। युवक की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है। वहीं अन्य दो व्यक्ति देवीपुर प्रखंड के रहने वाले हैं। उसमें से एक व्यक्ति कुछ दिनों पूर्व खुद ही जांच कराने के लिए सदर अस्पताल आया था। जहां उसका सैंपल लेने के बाद जांच रिपोर्ट आने तक के लिए उसे सदर अस्पताल में स्थित आइसोलेशन वार्ड में आईसोलेट कर इलाज किया जा रहा था। जबकि दूसरा पॉजिटिव मरीज एक किशोर है। जो देवीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। संक्रमित मरीज के मां व पिता दोनों स्वास्थ्यकर्मी हैं। उसकी मां जसीडीह थाना क्षेत्र के कुसमिल गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त है। सभी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड अस्पताल मां ललिता हॉस्पिटल स्थित आईसोलेशन सेंटर में आईसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। जबकि संक्रमित मरीज के परिजनों सहित उनके क्लोज कांटेक्ट में आए व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है। उनके क्लोज कांटेक्ट में आए व्यक्तियों की सूची तैयार करने के बाद कोरोना जांच के लिए सभी का स्वाब सैंपल कलेक्ट किया जाएगा। साथ ही संक्रमित पाए गए मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को सील करने की भी तैयारी की जा रही है। सोमवार को पॉजिटिव मरीज के घर सहित आसपास के क्षेत्र के घरों को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें