24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ 20 मार्च से
देवघर में बरियारबांधी गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में 20 से 23 मार्च 2025 तक चार दिवसीय 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। इस महायज्ञ का उद्देश्य सनातन धर्म और पंडित श्रीराम...
देवघर। बंपास टाउन स्थित बरियारबांधी गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में शुक्रवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 20 से 23 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की सफलता को लेकर जिला समन्वयक बरुण कुमार की अध्यक्षता में गायत्री परिवार के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने बताया कि चार दिवसीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ आयोजन का उद्देश्य सनातन धर्म, सनातनी संस्कार संस्कृति तथा युगद्रष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के तप साधना की ज्ञान ज्योति, युग निर्माण योजना को जन-जन तक पहुंचाना है। गायत्री महायज्ञ आयोजन की तैयारी को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श कर प्रचार प्रसार एवं व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यज्ञ आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसके तहत केदारनाथ शास्त्री को यज्ञ संयोजक तथा अशोक सर्राफ, संजीव लोचन मिश्र, शिव कुमार बरनवाल, रतन कुमार को सह संयोजक सर्वसम्मति से बनाया गया। उन्होंने कहा कि अगले बैठक में शुभ मुहूर्त, तिथि, योग, दिवस पर भूमि पूजन निर्धारित किया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में मुख्य ट्रस्टी देवनारायण रजक, जितेन्द्र प्रसाद, रतन कुमार, अनुपमा देवी, अम्बिका मेहता, मीना देवी,बच्ची देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।