मीना बाजार : दुकानों में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक
देवघर के मीना बाजार में सोमवार रात को एक बड़ी आग की घटना टल गई। दुकानदारों की तत्परता से 2-3 लाख रुपए की संपत्ति जल गई, लेकिन 10-15 लाख की संपत्ति बचा ली गई। आग लगने की सूचना पर स्थानीय दुकानदार मौके...
देवघर,प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीना बाजार में सोमवार मध्य रात्रि 12:15 बजे एक बड़ी घटना होते-होते टल गयी। घटना में दो दुकानों की लगभग 2-3 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। स्थानीय दुकानदारों की तत्परता के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। जिस कारण बड़ी घटना होने सहित दूसरे दुकानदार बाल-बाल बच गए। पीड़ित दुकानदार शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार देर रात सभी दुकानदार अपनी दुकान का पूरा सामान ढककर घर चले गए थे। घर पहुंचने के बाद स्थानीय एक दुकानदार ने फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही सभी दुकानदार मौके पर पहुंचे, दुकानों में लगी आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी, लेकिन दमकल आने से पूर्व ही दुकानदारों ने आग बुझा ली। उसके बाद मामले की जानकारी दुकानदारों, स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस को दी। बावजूद 5-6 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस वहां नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि नगर निगम की लापरवाही के कारण असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है। बताया कि हर वर्ष मीना बाजार से नगर निगम को 50 लाख रुपए से अधिक राजस्व का लाभ होता है। उसके बाद भी सब्जी मार्केट की सुरक्षा भगवान भरोसे रहती है। दुकानदार पप्पू केसरी ने बताया कि नगर निगम ने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया था, लेकिन वह भी अब तक नहीं लगाए गए। इसके अलावा, यहां होमगार्ड जवानों की तैनाती भी नहीं की गई है, जो सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बेहद जरूरी है। स्थानीय दुकानदारों ने नगर निगम से मांग की कि बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शीघ्र कार्रवाई की जाए और सीसीटीवी कैमरे और होमगार्ड की तैनाती को सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
दो दुकानों से 2-3 लाख की संपत्ती जलने की शिकायत : घटना के बाद अग्निशमन अधिकारी ने मामले के बारे में दोनों दुकानदार से जानकारी ली। दुकानदार शिवकुमार गुप्ता व पप्पू केसरी ने बताया कि दोनों दुकानों से लगभग 2-3 लाख रुपए की संपत्ति जल गयी। वहां 10-15 लाख की संपत्ति स्थानीय लोगों की मदद से बचा ली गयी। बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को घटना के समय दी गयी। लेकिन सुबह 10 बजे तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। यह भी बताया कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। गांजा, बीड़ी, सिगरेट के अलावे अन्य नशीली पदार्थ का सेवन किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।