Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFire Destroys Rice and Straw in Bahadurpur Village Victim Seeks Government Aid

खलिहान में लगी आग हजारों का धान व पुआल जलकर हुआ खाक

सारठ के बहादुरपुर गांव में ओलिन टुड्डू के खलिहान में आग लगने से हजारों रुपए का धान और पुआल जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि रविवार को अचानक आग लगी, जिससे उनकी छह महीने की मेहनत बर्बाद हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 6 Jan 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on

सारठ,प्रतिनिधि। अंचल के दुमदुमि पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल गांव बहादुरपुर निवासी ओलिन टुड्डू के खलिहान में आग लगने से हजारों का धान व पुआल जलकर खाक हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित ओलिन टुड्डू ने बताया कि रविवार को अचानक उनके खलिहान में किसी तरह से आग लग गई। अचानक खलिहान में लगी आग को देखकर पीड़ित ने आसपास के लोगों को जानकारी दिया। जिसके बाद हो हल्ला सुनकर ग्रामीण वहां पर जुटे। जिसके बाद मोटर पम्प आदि के माध्यम से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तबतक खलिहान में रखा लगभग चार ट्रैक्टर धान का बीड़ा जलकर राख हो चुका था। उन्होंने कहा कि पूर्व मुखिया मणिभूषण दास के खेत में अध बटाई पर खेती कर उनके हिस्से की धान उनके घर पहुंचा दिया था तथा अपने हिस्से के धान को खलिहान में लाकर रखा था। परंतु रविवार को अचानक आग लग जाने के कारण उनके छह महीने की मेहनत व पूंजी बर्बाद हो गयी। बारिश कम होने के कारण बहुत मुसीबतों का सामना करते हुए किसी तरह सिंचाई कर धान उगाया था। अब इस तरह धान आग में जल जाने से उनके मेहनत व पूंजी का भारी नुकसान हो गया। उन्होंने सरकार से आपदा राहत कोष से आर्थिक सहयोग की मांग की है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया नसीम अंसारी मौके पर पहुंच कर पीड़ित को सांत्वना देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें