सारठ : मिठाई दुकान गोदाम में आग, हजारों की संपत्ति खाक
सारठ में शहीद गणेश पांडेय चौक स्थित भीम वर्मा की मिठाई दुकान के गोदाम में आग लगने से एक लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन दमकल की अनुपस्थिति पर...
सारठ प्रतिनिधि सारठ के शहीद गणेश पांडेय चौक अवस्थित भीम वर्मा की मिठाई दुकान के गोदाम में गुरुवार रात आग लग जाने से हजारों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना के संबंध में दुकान मालिक ने बताया कि रोज की तरह गोदाम बंद कर सभी चले गए थे। उसी दौरान अचानक गोदाम से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने दुकानदार को जानकारी दी। उसके बाद गोदाम खोलकर देखने पर अंदर भीषण आग लगी थी। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। उसके बाद दुकान मालिक स्टाफ समेत स्थानीय निवासी शशिकांत मिश्रा, पप्पू चंद, मनु सिंह, सुमन सिंह, हरिहर समेत आसपास के लोगों ने मोटर पंप आदि के माध्यम से कड़ी मशक्कत कर आग पर किसी तरह काबू पाया। हालांकि तब तक गोदाम में रखा रिफाइन, तेल, आटा, मेदा, बेसन, चीनी समेत अन्य समान जलकर खाक हो चुका था। पीड़ित ने बताया कि आग लगने से लगभग एक लाख रुपए से अधिक का सामान जल गया। शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की बात कही जा रही है।
सारठ में दमकल उपलब्ध रहने पर नहीं होता नुकसान : आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर सारठ में दमकल उपलब्ध होता तो जल्द आग पर काबू पाया जा सकता था और दुकानदार को कम नुकसान होता, परंतु दमकल देवघर अथवा मधुपुर से आने में एक से दो घंटे का समय लग जाता है, तब तक आग से काफी नुकसान हो जाता है। पूर्व में सारठ बाजार की दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सारठ में दमकल उपलब्ध कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।