सोनारायठाढ़ी : प्रखंड कार्यालय परिसर की झाड़ी में आग
सोना रायठाढ़ी प्रखंड कार्यालय परिसर की झाड़ियों में मंगलवार को आग लग गई, जिससे सरकारी कर्मियों में बेचैनी फैल गई। तेज लपटों ने आसपास के पेड़ों को भी जला दिया। सूचना पर थानेदार और अग्निशामक दल मौके पर...

सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय परिसर की झाड़ी में मंगलवार को आग लग गयी, इससे सरकारी कर्मियों में बेचैनी छा गई। आग की लपटें काफ़ी तेज थी। बताते चलें कि असुरबंधा मौजा अवस्थित करीब 30 एकड़ सरकारी जमीन में प्रखंड कार्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय व पीएचसी संचालित है। प्रचंड गर्मी में आग लगने से सरकारी पेड़ धू-धूकर चलने लगा। सूचना मिलते ही थानेदार प्रशांत कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचे व अग्निशामक दल को फोन कर बुलाया। अग्निशामक दल के पहुंचने तक सैकड़ों पलाश आदि पेड़ जलकर बर्बाद हो चुका था। अग्निशामक दल द्वारा आग पर काबू पाने के कारण प्रखंड-अंचल कर्मियों, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में रह रही बालिकाओं ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।